रायपुर वॉच

डड़सेना सिंन्हा समाज के प्रादेशिक शपथ ग्रहण समारोह एवं महाधिवेशन में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के अध्यक्ष माननीयश्री राजेन्द्र प्रसाद भतपहरी एवं प्रदेश पदाधिकारियों का हुआ जोरदार स्वागत

Share this

डड़सेना सिंन्हा समाज के प्रादेशिक शपथ ग्रहण समारोह एवं महाधिवेशन में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के अध्यक्ष माननीयश्री राजेन्द्र प्रसाद भतपहरी एवं प्रदेश पदाधिकारियों का हुआ जोरदार स्वागत

राजनंदगांव ।विगत दिनों छत्तीसगढ़ डड़सेना (सिंन्हा ) कलार समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री युवराज सिन्हा और उनके पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह एवं महाधिवेशन राजनांदगांव के आडोटोरियम में आयोजित किया गया था जिसमें अतिविशिष्ट अतिथि के रुप में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के अध्यक्ष एवं महानिदेशक सर्व समाज समन्वय महासभा छत्तीसगढ़ माननीय श्री राजेन्द्र प्रसाद भतपहरी जी, प्रदेश संरक्षक श्री विनोद भारती जी और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं छत्तीसगढ़ीया सर्व समाज के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री अश्वनी बबलू त्रिवेन्द्र जी सतनामी समाज जिलाध्यक्ष श्री शुर्यकुमार खिलाड़ी जी उपस्थित हुए जहां सिन्हा समाज ने जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया।
मंच के आसंदी से सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष श्री भतपहरी जी ने बाबा गुरू घासीदास के संदेश मानव- मानव एक समान को अवगत कराते हुए हम सभी जाति समुदाय के लोगों को बिना भेदभाव, जाति -पाती उच्च -नीच के भाव को मिटाकर समाज जोड़ों- भाईचारा बढ़ाओ का आह्वान किया।बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के कृतृत्व का वर्णन करते हुए समाज में ब्याप्त अश्पृश्यता को दूर करने और विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान निर्माण कर हम सबको समाजिक, आर्थिक, वैचारिक, राजनीतिक, धार्मिक स्वतंत्रता प्रदान किया जिसके परिणामस्वरूप आज सभी समाज एक-साथ मिलकर अपने अपने विचार साझा कर समाजको आगे की दिशा में ले जाने का हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। नव निर्वाचित सिन्हा समाज के अध्यक्ष युवराज सिन्हा, राजनीतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री बसन्त सिन्हा एवं प्रदेश पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुऐ खचाखच भरे आडोटोरियम में उपस्थित सभी लोगों को आह्वान किया कि आपको और हम सबको शिक्षा के स्तर को बढाने के साथ जागरूक होकर युवकों को IAS/IPS बड़े प्रशासनिक अधिकारि पदों में भेजने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है समाज के सभी लोगों को आत्मनिर्भर होने के लिए ब्यव्साय को अपनाने की आवश्यकता बताई।इस पर पुरे हाल में तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। श्री भतपहरी जी के संदेश को अपनाने, मानव मानव एक समान को अपनाकर सिन्हा- सतनामी समाज मिलकर काम करने का
संकल्प लिया। प्रदेश अध्यक्ष श्री युवराज सिन्हा और पदाधिकारियों ने श्री राजेन्द्र प्रसाद भतपहरी, विनोद भारती, अश्वनी बबलू त्रिवेन्द्र, जिलाध्यक्ष सतनामी समाज राजनांदगांव श्री शुर्यकुमार खिलाड़ी जी का कार्यक्रम में आने ,समाज को उद्बोधन देने के लिए पुष्पाहार, शाल- श्रीफल -मोमेंटो,भेंटकर जबर्दस्त उत्साह के साथ अभिनंदन कर धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किया।
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के पदाधिकारी सभी जिलों में सभी जाति- समुदाय ,संगठनों, के साथ मिलकर समाजिक दूरियों को मिटाकर भाईचारा स्थापित करने की दिशा में भी कार्य कर रहा है ।
जय सतनाम -जय प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज
आपका– विनोद भारती

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *