बालोद। ACCIDENT NEWS : जिले से गुर्घटना होने की खबर आयी है यहां श्रमिकों से भरी पिकअप अचानक पलटने से 20 महिलाएं घायल हो गईं. इनमें से गंभीर चोट लगने पर दो को हायर सेंटर रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक 30 से अधिक महिलाएं पिकअप में सवार होकर खेत में मज़दूरी के लिए ग्राम भेंडी से नांहदा जा रहीं थी. इस दौरान डौंडी लोहारा थाना स्थित खैरीडीही गांव के पास पिकअप के पलट जाने से सवार महिलाएं गिर पड़ी।
हादसे में करीबन 20 महिलाओं को चोटें आई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल ले जाया गया. और पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है।