संतोष ठाकुर/तखतपुरl विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर आर के अंचल की तखतपुर में पुनः पदस्थापना हो गई है, और वे तखतपुर में ज्वाइन कर लिए हैं। अपने स्थानांतरण को श्री अंचल ने शासन के समक्ष अभ्यावेदन के लिए रखा था और उनके आवेदन को शासन ने स्वीकार करते हुए स्थानांतरण को निरस्त कर पुनः तखतपुर में विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ किया है।जिला शिक्षा अधिकारी से आदेश मिलने पर आर के अंचल ने अपनी जोइनिंग दे दी है। तथा उन्होंने कहा कि विकासखंड में शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर आर के अंचल की पुनः पदस्थापना
