देश दुनिया वॉच

आज देशभर में होगा SIR की तारीखों का ऐलान, शाम को चुनाव आयोग की PC, पहले चरण में इतने राज्य हो सकते हैं शामिल

Share this

 दिल्ली – भारत निर्वाचन आयोग सोमवार शाम 4:15 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पूरे देश में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) की तारीखों की घोषणा करेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त सुखबीर सिंह संधु और विवेक जोशी मौजूद रहेंगे।

एसआईआर अभियान के पहले चरण में 10 से 15 राज्यों को शामिल किया जाएगा। इनमें उन राज्यों को प्राथमिकता दी जाएगी जहां वर्ष 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यह प्रक्रिया मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के लिए की जाएगी, जिसमें नए मतदाताओं का पंजीकरण, मृतकों के नामों को हटाना, डुप्लिकेट प्रविष्टियों को निकालना और स्थानांतरण से संबंधित सुधार शामिल होंगे।

चुनाव आयोग की यह पहल विशेष रूप से तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी जैसे राज्यों पर केंद्रित है, जहां अगले दो वर्षों में विधानसभा चुनाव निर्धारित हैं। आयोग का उद्देश्य है कि चुनाव से पहले मतदाता सूची को पूरी तरह सटीक और पारदर्शी बनाया जा सके, जिससे चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता बनी रहे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले चरण की विस्तृत समय-सारणी जारी की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, अभियान की शुरुआत उन राज्यों से होगी जहां चुनावी तैयारियां प्राथमिकता पर हैं। राजनीतिक रूप से इन राज्यों में स्थिति काफी दिलचस्प बनी हुई है—तमिलनाडु में डीएमके और एआईएडीएमके के बीच मुकाबला, पश्चिम बंगाल में टीएमसी बनाम भाजपा की जंग, केरल में एलडीएफ और यूडीएफ के बीच संघर्ष, असम में भाजपा की पकड़ और पुडुचेरी में कांग्रेस-डीएमके गठबंधन की भूमिका अहम रहने वाली है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *