रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ में 5 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, वित्त विभाग ने दी मंजूरी

Share this

रायपुर। शिक्षक भर्ती का सपना देख रहे लोगों के लिए ये खबर खुशखबरी साबित हो सकती है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में 5 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की घोषणा पर अमल करते हुए वित्त विभाग ने सहमति दी है। जिसके तहत अब जल्द ही शिक्षा विभाग भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा।

बता दें कि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि शिक्षा किसी भी राज्य की प्रगति की नींव होती है और छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य है कि हर बच्चे तक ज्ञान और अवसर दोनों पहुंचे। शिक्षकों की कमी लंबे समय से शिक्षा प्रणाली को प्रभावित कर रही थी, ऐसे में यह भर्ती न केवल स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी बल्कि प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के हजारों नए अवसर भी उपलब्ध कराएगी।

 इस भर्ती के माध्यम से ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी और युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। सहायक शिक्षक, शिक्षक जैसे अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे में लाखों बेरोजगार युवाओं को शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *