देश दुनिया वॉच

बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत — गहलोत, बघेल और अधीर रंजन बने वरिष्ठ पर्यवेक्षक, पूरी लिस्ट जारी

Share this

नई दिल्ली।  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज़ कर दी हैं। पार्टी अध्यक्ष ने तीन दिग्गज नेताओं — अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और अधीर रंजन चौधरी — को AICC के वरिष्ठ पर्यवेक्षक (Senior Observers) के रूप में नियुक्त किया है। इन नेताओं को बिहार के चुनावी अभियान की निगरानी और रणनीति तैयार करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

कांग्रेस महासचिव K.C. वेणुगोपाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि जिला चुनाव पर्यवेक्षकों (District Election Observers) की भी नियुक्ति कर दी गई है। इस सूची में देशभर के वरिष्ठ और युवा नेताओं को शामिल किया गया है, जिनमें अविनाश पांडे, कमलेश्वर पटेल, हरीश चौधरी, अजय राय, शुनाकर सरकार, तानुज पुनिया, अभिषेक दत्त, बी.वी. श्रीनिवास जैसे कई नाम शामिल हैं।

इन पर्यवेक्षकों की नियुक्ति का उद्देश्य बिहार में संगठनात्मक स्तर पर कांग्रेस की पकड़ को मजबूत करना और चुनावी रणनीति को जमीनी स्तर पर लागू करना है। पार्टी का फोकस इस बार बूथ स्तर तक पहुंच बनाने और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने पर रहेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *