बिलासपुर

बतौली
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष के निमित्त मंडल सेदम में आरएसएस का पद संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मंडल सेदम के स्वयंसेवक बंधु माताएं एवं बहने तथा बंधुवर उत्साह पूर्ण रूपx से उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में खंड संचालक श्री जवाहर खरखो जी खंड कार्यवाह लखेश्वर प्रजापति, हिमांशु गर्ग, विष्णु कुमार गुप्ता, जितेंद्र सिंह, राजेंद्र पैकरा की उपस्थित रही।

