
सीपत के वीर सपूत शहीद विनोद कौशिक के पिता उमाशंकर कौशिक को अतिथियों ने साल,श्रीफ़ल,मोमेंटो देकर किया सम्मान
सीपत ✍🏻(सतीश यादव)।मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया एवं एनटीपीसी कार्यकारी निदेशक विजय कृष्ण पांडेय ने अन्य अतिथियों के साथ मिलकर 20 लाख की लागत से बने सीपत प्रेस क्लब के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।
लोकार्पण के पावन अवसर पर अतिथियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर
नवनिर्मित प्रेस भवन का फिता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
सीपत प्रेस क्लब की नवनिर्मित भवन कालोकार्पण व सम्मान समारोह के मुख्य अतिथियों ने
सीपत के वीर सपूत शहीद विनोद कौशिक के पिता उमाशंकर कौशिक को अतिथियों ने साल , श्रीफ़ल , मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और पत्रकारों की भूमिका समाज निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि इस नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन से पत्रकारों को एक सर्वसुविधायुक्त भवन मिलेगा, जहां वे रचनात्मक कार्य कर सकेंगे। लहरिया ने कहा कि पत्रकार जनहित में लगातार अपनी लेखनी के माध्यम से जागरूकता ला रहे है। पत्रकार बहुत सारी समस्याओं से जूझकर अपनी कलम चलाते है ऐसे जाबांज पत्रकारों को सलाम करता हूँ। विधायक ने उम्मीद जताई कि यह भवन पत्रकारों की कार्यक्षमता को और सशक्त बनाएगा।
अतिथि एनटीपीसी कार्यकारी निदेशक विजय कृष्ण पांडेय ने कहा कि पत्रकारिता सिर्फ चौथा स्तंभ नही बल्कि समाज की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। देश विदेश में हो रहे परिवर्तन से उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। सीपत प्रेस क्लब की मेहनत एवं एकजुटता ने कॉफी अच्छा अंजाम दिया है। कार्यकारी निदेशक श्री पांडेय ने आगे कहा कि प्रेस जब अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए समाज को जब आईना दिखाता है तभी समाज सही दिशा की ओर आगे बढ़ सकता है। समाचार वही है जब वो लोगो तक पहुंचे और उनमें जागृति लाए।
अजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या ने कहा कि पत्रकारों के कलम में ताकत है। ग्रामीण अंचलों में पत्रकारिता करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है।
लोकार्पण प्रतिभावान छात्रों तथा पत्रकारों के सम्मान समारोह मे
विशिष्ट अतिथि के रूप में मस्तूरी जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती सोनवानी , जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह , जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व भाजपा अजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या , सरपंच श्रीमती मनीषा योगेश वंशकार , जनपद सभापति मनोज खरे , दुबे सिंह कश्यप , तहसीलदार सोनू अग्रवाल , नायब तहसीलदार देशकुमार कुर्रे , टीआई गोपाल सतपथी , सीपत सर्किल के डिप्टी रेंजर अजय बेन , पटवारी अरनेश टोप्पो , सचिव रेखा पांडेय , एनटीपीसी एचआर के डीजीएम सत्यकाम , शैलेश चौहान , अजित कुमार , पीआरओ प्रवीण रंजन भारती , निमिषा बाना , मोहन यादव , मेलाराम साहू , उपस्थित रहे।
। कार्यक्रम में क्षेत्र के दसवीं एवं बारहवी के टॉपर्स बच्चे व उपस्थित पत्रकार , जनप्रानिधि , प्रशासनिक अधिकारियों को भी अतिथियों ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं अतिथियों से बाउंड्रीवाल सहित अन्य मांगे रखी। जिसे जिसे विधायक मस्तूरी दिलीप लहरिया ने विधायक फंड से पांच लाख देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन पत्रकार रियाज अशरफी व
प्रेस क्लब के संरक्षक हिमांशु गुप्ता
अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए इसे पत्रकारों के लिए ऐतिहासिक दिन बताया।
अंत मे अतिथियों ने अखबार वितरण करने वाले हॉकरों को साइकिल वितरित कर उनका हौसला बढ़ाया।