अत्यंत दुःख से सूचित किया जाता है कि श्रीदेव पंचांग के उप-संपादक *पंडित रमाकांत शर्मा( सुपुत्र – स्व. पं. वासुदेव शर्मा ) का आकस्मिक निधन आज दिनांक 22 मई 2025 गुरुवार को दोपहर 3:15 बजे हो गया है।
जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 23 मई 2025 शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे, निवास स्थान B-8, श्रीराम नगर, टीवी टावर के आगे, रायपुर से नयापारा निवास होकर मारवाड़ी शमशान घाट, रायपुर जावेगी!
*शोकाकुल परिवार*
पं. लक्ष्मीकांत शर्मा, उमाकांत शर्मा,
चंद्रशेखर शर्मा, नरेंद्र शर्मा (भाई)
आशुतोष, अभिषेक शर्मा (पुत्र)
अमिताभ, राजीव, प्रणव शर्मा (भतीजे)
एवं समस्त परिवार
आदरणीय महाराज जी से हमारा पारिवारिक संबंध था वे एक सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति थे उनका जान हमारे परिवार के लिए व्यक्तिगत क्षति हैं
भगवान पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे
ॐ शांति