रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने ली दो दिवसीय समीक्षा बैठक, निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

Share this

रायपुर :- छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री अनुराग सिंह देव की अध्यक्षता में 21 एवं 22 मई 2025 को मंडल मुख्यालय में दो दिवसीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आयुक्त श्री अवनीश कुमार शरण (आई.ए.एस.) के साथ मंडल के विभिन्न विभागों – प्रशासनिक, तकनीकी, लेखा, वास्तुविद एवं संपदा शाखा के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर रायपुर मुख्यालय के साथ-साथ रायपुर, नवा रायपुर, जगदलपुर, दुर्ग, बिलासपुर एवं अंबिकापुर से संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे और इनके द्वारा अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत समस्त योजनाओं का प्रस्तुतीकरण दिया गया।

बैठक का उद्देश्य मंडल द्वारा संचालित निर्माण परियोजनाओं की वर्तमान प्रगति की समीक्षा करना, प्रशासनिक कार्यों की गति को परखना, तथा आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश तय करना था।
अध्यक्ष श्री अनुराग सिंह देव जी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी योजनाएं तय समय-सीमा के भीतर पूरी की जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक परियोजना में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और इसके लिए नियमित निरीक्षण, मापन एवं परीक्षण की सशक्त व्यवस्था होनी चाहिए।
साथ ही उन्होंने समीक्षा के दौरान विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों को मार्ग दर्शन दिए। उनके द्वारा निर्देश दिये गये है कि मण्डल की जो आगामी आवासीय योजना है उनका डिजाईन ड्राईंग सामान्य हितग्राही की जो ‘एक घर के लिए’ भावना होती है, उसके अनुरूप तैयार किया जाए। भवनों का एलिवेशन, कलर डिजाईन अच्छा व आकर्षक रखा जाए। खिड़की दरवाजे के कोर अक्सर टूट जाते है, अतः भवनों की खिड़कियों / दरवाजों के चौखट में ग्रेनाईट या कोटा स्टोन का फ्रेम लगाया जाए। दिव्यांगजनों हेतु निर्मित सभी रैम्प में स्टील का रैलिंग लगाया जाए जिससे उनको सुविधा मिल सके। इन सभी प्रावधानों का सभी योजनाओं की एन.आई.टी. में प्रावधान किया जाए।
आगामी योजनाओं मे जन आकांक्षओं को ध्यान में रखते हुए यथा संभव वास्तु के अनुरूप भवनों को डिजाइन किया जाए। उन्होंने कहा कि 3-4 महिनों में मण्डल की आवासीय योजनाओं हेतु भूमि चिहांकित कर आबंटन हेतु आवेदन व संबंधित जिला कार्यालय को करें। साथ ही आगामी वर्षाऋतु से पहले एक योजना तैयार कर वृहद रूप से सभी कॉलोनियों में कॉलोनी वासियों से समन्वय कर वृक्षारोपण का अभियान चलाया जाए। नवाचार की दृष्टि से मण्डल की कॉलोनियों में सोलर एनर्जी का किस प्रकार उपयोग किया जा सकता है इसकी कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने कॉलोनियों में बाक्स क्रिकेट का प्रावधान रखने के भी निर्देश दिए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *