प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ : खून के रिश्ते हुए तार-तार…परिवार में खूनी संघर्ष, जानलेवा हमले के बाद 1 की मौत…जानिए क्या है पूरा मामला..!!

Share this

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से लगे गांव हरदीकला-टोना में जमीनी विवाद को खूनी संघर्ष हो गया। बताया जा रहा है कि यहां एक ही परिवार के दो पक्षों की मारपीट में एक शख्स की मौत हो गई। वहीं इस घटना में एक गर्भवती महिला समेत 4 लोगों को गंभीर चोटे आई है, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जमीन के लिए हत्या का ये पूरा घटनाक्रम सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि ग्राम हरदीकला टोना निवासी गीताराम साहू का अपने चचेरे भाइयों सुनील, रवि और सागर से जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच कई बार बैठकें भी हुई, लेकिन कोई नतीजा नही निकल सका। रात में जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में एक बार फिर विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद विवाद इतना बड़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी।

पुलिस ने बताया कि मारपीट की इस घटना में सुनील, रवि और सागर ने अपने घर से लाठी, तब्बल और सब्बल से गीता राम पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में गीताराम गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर इस मारपीट के दौरान ही गीताराम के परिवार ने भी पलटवार कर दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। मारपीट की इस घटना के दौरान बीच-बचाव करने आई महिलाओं को भी गंभीर चोटें आईं है।

इनमें एक गर्भवती महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं गंभीर रूप से घायल गीताराम की आज सुबह अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। इस घटना पर पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के बाद हुए हत्याकांड से तनाव व्याप्त है। ऐसे में पुलिस ने एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *