RRB तकनीशियन परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर एक ही व्यक्ति ने चार बार दी परीक्षा, FIR दर्ज
बिलासपुर/यु मुरली राव|रेलवे भर्ती बोर्ड तकनीशियन परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ, एक ही व्यक्ति ने चार बार दी परीक्षा दी है, दस्तावेज़ सत्यापन में खुली पोल बिलासपुर रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तकनीशियन पदों के लिए आयोजित परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। एक ही व्यक्ति ने अलग-अलग नाम और रोल नंबर से चार बार परीक्षा दी, जिससे भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
यह मामला उस वक्त सामने आया जब दस्तावेज़ सत्यापन के दौरान अधिकारियों को उम्मीदवार के दस्तावेजों में गड़बड़ी नजर आई।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी राजेश कुमार उर्फ अवनीश यादव ने परीक्षा देने के लिए फर्जी नामों, दस्तावेजों और पहचान पत्रों का इस्तेमाल किया। उसने चार अलग-अलग नामों से आवेदन कर परीक्षा दी थी, जिससे वह चयन प्रक्रिया में कई बार शामिल हो सका।
RRB कार्यालय अधीक्षक ने दर्ज कराई शिकायत
इस गंभीर मामले में RRB बिलासपुर के कार्यालय अधीक्षक ने तोरवा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 318(4) और 319(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी की विस्तृत पृष्ठभूमि और नेटवर्क की जांच कर रही है।