सीपत प्रेस क्लब के नवनिर्मित भवन उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे : बिलासपुर कलेक्टर
सीपत (सतीश यादव):- प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने सोमवार को कलेक्टर संजय अग्रवाल से बिलासपुर स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर को आगामी 28 मई को आयोजित होने वाले सीपत प्रेस क्लब के नवीन भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि शामिल होने का निमंत्रण दिया। कलेक्टर अग्रवाल स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में शामिल रहने की सहमति जताई।पदाधिकारियों ने बताया कि सीपत क्षेत्र में पत्रकारों के लिए एक सुसज्जित और आधुनिक भवन की लंबे समय से आवश्यकता थी। पत्रकारों की मांग पर तत्कालीन कलेक्टर सौरभ कुमार ने भवन निर्माण के लिए शासन से स्वीकृत कराई थी। नवीन भवन के पूर्ण निर्माण के बाद अब इसका उद्घाटन समारोह भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक दिलीप लहरिया, एनटीपीसी सीपत के कार्यकारी निदेशक विजय कृष्ण पांडेय, अध्यक्ष जनपद पंचायत मस्तूरी सरस्वती सोनवानी जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र धीवर, जिला पंचायत सभापति अरूणा चंद्रप्रकाश सूर्या जनपद सभापति मनोज खरे एवं सीपत सरपंच मनीषा योगेश वंशकार अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वही जिले वरिष्ठ अधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे।कलेक्टर संजय अग्रवाल ने प्रेस क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और उनके कार्यों के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध कराना जरूरी है।
जिला कलेक्टर को आमंत्रित करने वालों में सीपत प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप पांडेय, सचिव देवेश शर्मा, प्रेस क्लब गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष रियाज़ अशरफी,संरक्षक हिमांशु गुप्ता उपाध्यक्ष कासिम अंसारी मोहम्मद नाजीर खान रहा