SUDDEN DEATH:छाॅलीवुड के फिल्म स्टार और भाजपा नेता का आकस्मिक निधन…
छाॅलीवुड के फिल्म स्टार और BJP के नेता राजेश अवस्थी का निधन हो गया है. रविवार की देर रात को उन्होंने अंतिम सांस ली. हार्ट अटैक आने के कारण उनकी मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक यह हार्ट अटैक उन्हें गरियाबंद में आया था, आज सुबह 11:30 तक शव को रायपुर लाया जाएगा इस खबर के बाद छॉलीवुड और भाजपा में शोक की लहर है.