रायपुर।राजधानी में बेंगलुरु जैसा सुसाइड केस सामने आया हैं जिसमे मृतक ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाया हैं। इस वीडियो में बिलखते हुए अपनी आपबीती बताई है, और अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है मृतक का नाम उदय राज मिश्रा हैं उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है यह मामला गुढियारी थाना क्षेत्र का है फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है… वीडियो👇
- ← RUNNING FOR MAYOURरायपुर महापौर पद हेतु प्रीति उपाध्याय शुक्ला ने विधिवत दावेदारी प्रस्तुत की
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद… कहा सिंधी समाज बेहद सभ्य व सेवा भावी समाज →