BREAKING : HMPV वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, हेल्थ कमिश्नर ने बनाई तकनीकी समिति
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अभी तक HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस) का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर HMPV वायरस की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा की। बैठक के बाद मंत्री ने आम जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि “घबराने की जरूरत नहीं है, स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है।”
हेल्थ कमिश्नर ने बनाई तकनीकी समिति –
HMPV को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी सक्रिय है और राज्य सरकारों को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ में HMPV की निगरानी और संक्रमण रोकने के लिए हेल्थ कमिश्नर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने एक तकनीकी समिति का गठन किया है।
तकनीकी समिति के प्रमुख सदस्य –
चेयरमैन : संचालक महामारी नियंत्रण, डॉ. एस.के. पामभोई
सदस्य : उप संचालक आईडीएसपी, डॉ. खेमराज सोनवानी
उप संचालक क्रय भंडार, धर्मेंद्र गहवई
राज्य सलाहकार, आकांक्षा राणा
राज्य सलाहकार, चयनिका नाग
स्वास्थ्य विभाग की कड़ी निगरानी –
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम HMPV वायरस पर लगातार निगरानी रख रही है। उन्होंने कहा कि “कोरोना महामारी के अनुभवों से हमने सीखा है, और अब किसी भी स्वास्थ्य आपातकाल से निपटने के लिए पूरी तैयारी है।”
आम जनता के लिए सावधानी के निर्देश –
मंत्री ने जनता से अपील की है कि वे स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और किसी भी प्रकार के संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। उन्होंने यह भी कहा कि “यह वायरस पहले भी रिपोर्ट हो चुका है, इसलिए घबराने की नहीं, बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है।”
स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है और आने वाले दिनों में जागरूकता अभियानों को और अधिक सशक्त किया जाएगा।