क्राइम वॉच

24 घंटों के भीतर ही पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया.. पूर्व रंजिश पर मौके के तलाश में था आरोपी 

Share this

24 घंटों के भीतर ही पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया.. पूर्व रंजिश पर मौके के तलाश में था आरोपी 

बिलासपुर। दिनांक 02.01.2025 को प्रार्थी लक्ष्मण बरगाह ठाकुर पिता राम कैलाश ठाकुर उम्र 31 वर्ष निवासी एकता कालोनी अशोक नगर सरकण्डा का मौके पर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मोबाईल दुकान चलाता है, इसका भाई मृतक खगेद्र उर्फ गोलू ठाकुर अशोक नगर मुरूम खदान में अकेले रहता है, आज दिनांक 02.01.2025 के सुबह करीब 07.00 बजे इसे फोन से सूचना मिला कि इसका भाई खगेन्द्र उर्फ गोलू अशोक नगर में मेलू साहू के घर के बगल वाली गली में मृत हालात में पड़ा है, कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार वस्तु से चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया है,

उक्त घटना के संबंध में उच्च अधिकारी को अवगत कराने के बाद निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में एसीसीयू बिलासपुर एवं पुलिस डॉग स्कॉड के साथ टीम तैयार कर अज्ञात आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्र कर पता तलाश किया जा रहा था इस बीच मुखबीर से सूचना मिला कि रात्रि में मृतक एवं कमलेश देवांगन के बीच विवाद हुआ था, उक्त सूचना पर तत्काल तस्दीक करते हुये कमलेश देवांगन का पता तलाश किया गया जो घटना के बाद से से फरार होना पाया गया, जिसके संबंध में आवश्यक जानकारी एकत्र कर आरोपी को अशोक नगर अटल आवास में घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर कमलेश देवांगन ने बताया कि मृतक खगेन्द्र सिंह घटना के पूर्व इससे गाली गलौच करते रहता था जिससे वह रंजिशरत् था एवं सही मौके के तलाश में था, नये साल में उसे अकेले पाकर मौका मिलने पर अपने पास रखे चाकू से मार कर हत्या करना एवं चाकू व पहने हुये कपड़े, जैकेट को अपने भाई शनि देवांगन के साथ मिलकर छिपा देना बताने पर कमलेश देवांगन एवं शनि देवांगन को हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त चाकू एवं घटना समय पहने कपड़े बरामद किया गया एवं आरोपियों को को विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी मे उप निरी. बी.एन. बनाफर, उप निरीक्षक कृष्णा साहू, एसीसीयू बिलासपुर से प्र आर देवमुन पुहुप, आर बोधु राम कुम्हार, वीरेंद्र गंधर्व, निखिल, अविनाश कश्यप, थाना सरकंडा से प्र आर प्रमोद सिंह, आर विवेक राय, राकेश यादव, संजीव जांगड़े, दीपक साहू, का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *