बिलासपुर| कोटा थाना क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है जहां बदमाशों ने डिप्टी रेंजर और वन कर्मियों की न सिर्फ वर्दी फाड़ी बल्कि कुल्हाड़ी लेकर उन्हें मारने के लिए दौड़ाया, वन कर्मियों ने अपना वाहन छोड़ भाग कर जान बचाई। जानकारी के अनुसार देवी सिंह भारद्वाज वन विभाग में डिप्टी रेंजर है। उनकी पोस्टिंग कोटा क्षेत्र के सिमरिया में है, गुरुवार को डिप्टी रेंजर अपने बीट गार्ड रामकिशन यादव श्रमिक जीवन सिंह और दशरथ लाल गंधर्व के साथ बाइक में सवार होकर ग्राम मानपुर गए थे, इसी दौरान किसी मुखबिर से उन्हें सूचना मिली की ग्राम सिमरिया मैं तालाब के पास लकड़ी की तस्करी की जा रही है और वहां मौके पर एक वाहन भी खड़ा है। तुरंत एक्शन लेते हुए डिप्टी रेंजर 1 कर्मी सिमरिया ग्राम पहुंचे इस दौरान वहां पर एक पिकअप खड़ी थी हालांकि वह खाली थी, वहीं पास में लगी हुई बाड़ी में डिप्टी रेंजर जांच करने के लिए चले गए इसी दौरान वहां पर टम्पल सिंह अन्य लोगों के साथ वहां आया और डिप्टी रेंजर के साथ गाली गलौज चालू कर दी डिप्टी रेंजर द्वारा गाली देने से मना करने पर मारपीट करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार इतना में ही उसका गुस्सा ठंडा नहीं हुआ वह उन्हें जान से मान लेने की धमकी देते हुए कुल्हाड़ी लेकर मारने के लिए उनके तरफ बढ़ा, यह देख डिप्टी डेंजर और वन कर्मी अपनी जान बचाने के लिए अपना वाहन छोड़ वहां से जैसे तैसे भागने लगे, उनको भगत देख कुछ दूर तक बदमाशों ने उन्हें दौड़ाया फिर उन्हें न पाकर उनकी गाड़ियों में जबरदस्त तोड़फोड़ की। जैसे-जैसे डिप्टी रेंजर और वन कर्मी कोटा पहुंचकर अपने विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और कोटा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस तुरंत हरकत में आते हुए एक आरोपी को पकड़ ली है बाकी अन्य फरार बताए जा रहे हैं।