बिलासपुर वॉच

38 वे राष्ट्रीय खेल स्पर्धा के लिए छत्तीसगढ़ मलखंब टीम का ट्रायल सलेक्शन हुआ

Share this

38 वे राष्ट्रीय खेल स्पर्धा के लिए छत्तीसगढ़ मलखंब टीम का ट्रायल सलेक्शन हुआ

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। गत 28 दिसम्बर से 15 फरवरी 2025 तक 38 वीं राष्ट्रीय खेल स्प‌र्धा उत्तराखंड में आयोजित किया जा रहा है। इस स्पर्धा के लिए छत्तीसगढ़ मलखंब संघ द्वारा छत्तीसगढ़ की महिला – पुरूष मलखंब टीम का गठन करने के लिए सलेक्शन ट्रायल छत्तीसगढ़ मलखंब संघ के अध्यक्ष व महासचिव द्वारा 28 दिसम्बर को कृष्णा पब्लिक स्कूल कोनी में किया गया। इस सलेक्शन ट्रायल में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले के 23 मलखंब खिलाड़ियों ने सलेक्शन ट्रायल में भाग लिया। जिसमें महिला वर्ग में कु. संताय पोटाई, मोनिका पोटाई, दुर्गेशवरी कमेटी, अनिता गोटा, सरिता पोयम, शिक्षा दिनकर एवं, रिज़र्व खिलाड़ी – किरण यादव, डिम्पी सिंवरद वहीं पुरूष वर्ग में – राकेश कुमार वरदा, मानू ध्रुव, मंगडू पोडियाम, संतोष सोरी, राजेश सलाम, अखिलेश दिनकर, रिजर्व खिलाड़ी रोशन गढ़ेवाल, आयुश सिदार हैं। उपरोक्त सभी सफल महिला पुरूष खिलाड़ी छत्तीसगढ़ मलखंब टीम के रूप में राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में प्रतिनिधित्व करेंगे। छत्तीसगढ़ के मलखंब टीम का प्रशिक्षण शिविर छत्तीसगढ़ शासन व छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के निर्देशानुसार नेशनल गेम्स उत्तराखंड प्रारंभ होने के पूर्व आयोजित किया जाएगा। इस मलखंब सलेक्शन ट्रायल को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ के पदाधिकारी अनिल टाह, संरक्षक, प्रेमचंद शुक्ला, अध्यक्ष, डा राजकुमार शर्मा, महासचिव, राजा सरकार, बिसन कसेर, उपाध्यक्ष, विरेन्द्र तिवारी, अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष, डा. मिलिंद भानदेव, राजेन्द्र पटेल, किशोरकुमार वैष्णव, पुष्कर दिनकर, अकलेश नारंग, पामगढ़, पुरेन्द्र कोसरिया, रायपुर, प्रशांत तिवारी, पंचराम शास्त्रकार, कृष्ण प्रसाद यादव अंशु भारती, डा. प्रमोद यादव आदि अपना योगदान दिया। उक्त जानकारी प्रेमचंद शुक्ला, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मलखंब संघ ने दिया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *