BREAKING NEWS:जिस कारोबारी के बच्चों ने राहुल गांधी को भेंट की थी गुल्लक, उसका पत्नी संग मिला शव
आरोप -ED के असिस्टेंट डायरेक्टर ने कहा- भाजपा में होते,तो तुम पर केस नहीं होता।
सीहोर|कारोबारी मनोज परमार के आष्टा और इंदौर के मकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापे मारे थे. कई संपत्तियों के दस्तावेज भी जब्त किए थे. मनोज परमार उस समय सुर्ख़ियों में आये थे जब कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में उनके बच्चों की टीम ने राहुल गांधी को गुल्लक भेंट की थी. सीहोर के रहने वाले कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा के शव घर पर फंदे से लटके मिले हैं. पुलिस की मानें तो प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. बीते 5 दिसंबर को ही मनोज परमार के आष्टा और इंदौर के मकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापे मारे थे. कई चल-अचल संपत्तियों के दस्तावेज भी जब्त किए थे। कारोबारी ने लगभग पांच पाने का सुसाइड नोट छोड़ा है उसमें मुख्य रूप से ED के डायरेक्टर पर गंभीर आरोप लगाया है उन्होंने लिखा है कि “ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीत कुमार साहू ने गाली-गलौज की। मारपीट की। भगवान शिव की मूर्ति को खंडित किया। कहा- भाजपा में होते,तो तुम पर केस नहीं होता।