बरेली में GPS की गलत लोकेशन के कारण कार नदी में गिर गई। दो सगे भाइयों समेत 3 युवकों की मौत हो गई।गूगल मैप लगा कर युवक कार से फर्रुखाबाद जा रहे थे। लोकेशन के अनुसार चल रहे युवक निर्माणाधीन पुल पर पहुंच गए, कोहरे के कारण पुल समझ में नहीं आया और कार रामगंगा नदी में गिर गई।
- ← पिकअप वाहन चालक से ₹50000 लूट कर फरार हुए आरोपी
- KANAH NATIONAL PARK:कान्हा नेशनल पार्क से आई बाघिन और हाथियों का समूह कवर्धा जिले में डेरा जमाए हुए, वन विभाग अलर्ट पर … →