MLA अजय चंद्राकर ने पूर्व सीएम पर साधा निशान और बोले टेस्टोस्टेरोन टेस्ट करवाइए भूपेश बघेल..क्या हैं टेस्टोस्टेरोन टेस्ट?
भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमे वो छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए
कहा है कि “मैं सोचता था कि भूपेश बघेल मर्दो जैसी राजनीति करते हैं,उनमे थोड़ी भी राजनीति नैतिकता है तो मेरा पूरा वीडियो देखें और अपने फेसबुक पेज और कांग्रेस के पेज में भी डलवाये,ताकि कांगेस की करतूत और उनका दृष्टिकोण जनता के सामने जा सके की शराबबंदी को लेकर उन्होंने क्या कहा था,और एक साल में भूपेश बघेल इतना मुद्दाविहीन हो गए हैं कि उनको एडिट वीडियो का सहारा अपनी राजनीति चमकाने के लिए लेना पड़ रहा है,चुनौती स्वीकार करे और मर्दो जैसी राजनीति करे नही तो जाके टेस्टोस्टेरोन टेस्ट काराये मर्द है कि नहीँ पता चल जाएगा”।