सीपत ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने एनटीपीसी प्रबंधन की कार्य प्रणाली के खिलाफ जताया रोष
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्य गत सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे और एनटीपीसी प्लांट के प्रभावित क्षेत्र से संबंधित गंभीर समस्याओं का समाधान करने की मांग की। एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि वे एनटीपीसी सीपत से प्रभावित हैं और उनके पास बड़ी गाड़ियां हैं, लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है।
एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि एनटीपीसी सीपत के प्रभावित निवासियों की गाड़ियां नहीं चल पा रही हैं। इसके अलावा राखड़ के परिवहन में भी क्षेत्रीय लोगों की गाड़ियां शामिल नहीं की जा रही हैं, जिससे स्थानीय ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एनटीपीसी सीपत से राखड़ ओवरलोड ले जाया जा रहा है।पिछले सप्ताह जिला प्रशासन से की गई उचित कार्यवाही की मांग के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। इस निराशा के चलते एसोशिएशन ने एनटीपीसी सीपत के एस डाइक नम्बर 2 व 3 और मटेरियल गेट के सामने चक्काजाम करने और एनटीपीसी की गाड़ियों को रोकने की चेतावनी दी है। इस संबंध में उन्होंने जिला प्रशासन को एक आवेदन भी दिया है। एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है, कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।