बिलासपुर वॉच

Featx डिजिटल ब्रांडिंग कंपनी द्वारा, रतनपुर दर्शन करने वाले लगभग 1600 पद यात्रियों के पैरों की मालिश और उन्हे दर्द निवारक लोशन निःशुल्क प्रदान किया गया

Share this
Featx डिजिटल ब्रांडिंग कंपनी द्वारा, रतनपुर दर्शन करने जाने वाले लगभग 1600 पद यात्रियों के पैरों की मालिश और उन्हे दर्द निवारक लोशन निःशुल्क प्रदान किया गया

बिलासपुर। Featx जो की डिजिटल ब्रांडिंग की कंपनी है ने भारत रत्न श्री रतन टाटा जी को समर्पित निःशुल्क सेवा का शिविर बिलासपुर के पास लगाया जिसमे रतनपुर जाने वाले लगभग 1600 पद यात्रियों के पैरों की मालिश और उन्हे दर्द निवारक लोशन निःशुल्क प्रदान किया गया, feat-x जो की डिजिटल ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग की कंपनी है इसकी टीम से अमन सिंह ने बताया के श्री रतन टाटा जी उनके प्रेरणाश्रोत रहे और समाज के लिए उन्होंने काफ़ी दान और सहयोग किए हैं तो ये शिविर उनकी याद में उन्ही को समर्पित करने की बात कही ,
इस शिविर में बिलासपुर के उद्योगपति प्रवीण झा और वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. चरणजीत सिंह गंभीर featx की टीम से अमन सिंह, दीपक साहू ,प्रतिभा , शिवम्, विशेष तौर पर उपस्थित रहे .

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *