CG BREAKING : छुट्टियों की तारीखों में बदलाव .. नया आदेश जारी
रायपुर। राज्य सरकार ने 1 नवंबर को प्रदेश में छुट्टी का ऐलान किया है। इस आदेश के तहत प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तर और संस्थाएं बंद रहेगी। 1 नवंबर को छुट्टी के आदेश की वजह से कई जिलों में स्थानीय अवकाशों में फेरबदल करना पड़ा है। कुछ दिन पहले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में स्थानीय अवकाश में बदलाव किया था, अब बस्तर में भी स्थानीय अवकाश में बदलाव किया है।बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने 3 स्थानीय अवकाश में से एक स्थानीय अवकाश को 1 नवंबर के स्थान पर 12 नवंबर को देने का आदेश जारी किया है। आपको बता दें कि 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी यानि तुलसी विवाह के मौके पर अवकाश रहेगा। ये आदेश संपूर्ण बस्तर के लिए लागू होगा।