ACCIDENT: कबीरधम में फिर भीषण सड़क हादसा, पिकअप वाहन पलटी, मची चीख पुकार
कबीरधाम। कबीरधाम जिले के लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम बचेड़ी में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें 25 लोग घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।हादसे में घायल सभी लोगों को लोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पिकअप वाहन में 30 लोग सवार थे।घटना के तुरंत बाद डायल 112 टीम और संजीवनी 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।