MPL-MATHPARA PREMIER LEAGUE
रायपुर।एम पी एल का आयोजन खेल, एवं सामाजिक कल्याण समिति मठपारा रायपुर(डेमेन छेदइया) के द्वारा खेल को जीवन का अहम हिस्सा मानते हुए.एमपीएल का सातवी बार क्रीकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है यह टूर्नामेंट कमांडो मैदान मठपारा रायपुर मे 06/10/2024 से होने वाला है
जिसमे लगभग 12 टीम हिस्सा लेगी
1-पूरब 11
2-यंग स्टार्स
3-स्टार 11
4-सिंबा 11
5-रागो राम
6-रॉकी 11
7-मेवरिक्स
8-जय श्री महाकाल
9-एकता विनरस
10-गजराज 11
11-कमांडो
12-जय राम क्लब
जिसमे प्रथम पुरस्कार पाने वाली टीम को 91000 व दिवित्य पुरस्कार पाने वाले टीम को 65000 व तृतीय पुरस्कार पाने वाले टीम को 21000 व अन्य तरह के पुरस्कार जो क्रिकेट खेल से संबधित है।टूर्नामेंट की सारी तयारियाँ हो चुकी सारी टीमो मे जोश भरा महोल यह आयोजन सुबह 6 से सुबह10:00 बजे तक होगा
आप भी इस टूर्नामेंट का लुप्त यूट्यूब चैनल SPORTS TV के द्वारा उठा सकते है