राज्य मे डीजे को लेकर लगे प्रतिबंध हटाने के लिए डीजे संघ के द्वारा सड़को पे प्रदर्शन……
ध्वनि प्रदूषण के चलते की गई कार्यवाही मे डीजे के बड़े बड़े सेटपो पे बैन लगाया गयाऔर एक तय की गई ध्वनि को ध्यान मे रखते हुए डीजे सेटप बांधने की अनुमति दी गई
रायपुर।ज्ञात हो कि है 3 अक्टूबर 2024 से नवरात्र आरंभ हो चुकी है,इस बीच छत्तीसगढ़ के द्रुग ज़िले मे भव्य रूप व हार्सौल्लास के साथ माता की चुनरी यात्रा निकाली जाती है जिसमे बड़े बड़े डीजे व धूमाल शामिल होते है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के द्रुग जिले व अन्य जिलो में चुनरी यात्रा निकाली जाएगी
डीजे संघ के द्वारा दी गई सूचना मे किसी भी प्रतिबंध को ना मानते हुए हर बार की तरह इस बार भी भव्य व हार्सौल्लास के साथ माता की चुनरी यात्रा निकाली जाएगी जिसमे डीजे व धूमाल शामिल होंगे