आई तुलजा भवानी मंदिर कुदुदंड में दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है….
बिलासपुर। आई तुलजा भवानी मंदिर कुदुदंड में लग रहा भक्तों ताता समिति के अध्यक्ष शशांक चौहान ने बताया कि मंदिर परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से सुसज्जित किया गया है। भक्तो ने मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित करवाये है इस नवरात्रि में 261 तेल ज्योति एवं 38 घृत ज्योति प्रज्वलित हुई है। महिला मंडल द्वारा तृतीय दिन भजन कीर्तन किया जायगा, चतुर्थी को रंगोली प्रतियोगिता होगी, पंचमी दो दिन होने से – पहले दिन की पंचमी को शाम 7 बजे मां भवानी की महाआरती होगी। आरती पश्च्यात महाप्रसाद भंडारा श्री लोकेश्वर प्रियंका भोसले परिवार की ओर से रखा गया है । दुसरे दिन की पंचमी पर मराठा महिलाओं का डांडिया का आयोजन रखा गया है।
अष्टमी नवमी एक दिन है जिसमें सुबह 9 बजे हवन शुरू होगा। दोपहर 1 बजे से कन्या भोज प्रारंभ होगी । आई तुलजा भवानी का प्रतिदिन श्रृंगार किया जाएगा। 16 अक्टूबर को मराठा समाज द्वारा शरद पूर्णिमा पर्व मनाया जायगा। जिसमें समाज के बच्चों का फैंसी ड्रेस एवं डांस प्रतियोगिता होगी। रात्री पर खीर का प्रसाद दिया जाएगा। समाज के पदाधिकारी उपाध्यक्ष श्री प्रणय बाकरे, कोषाध्यक्ष श्री भगवंत शिंदे, श्री सह सचिव जीवन भोसले , सदस्य श्री योगेश भोसले अपनी अपनी जिम्मेदारियों के साथ कार्य कर रहे हैं।