शक्ति की आराधना उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र पर 3 अक्टूबर से क्षेत्र भर के देवी मंदिरों में तैयारी पूरी
पुलस्त शर्मा मैंनपुर – आश्विन शारदीय नवरात्र का पर्व 3 अक्टूबर दिन गुरुवार से प्रारंभ हो रहा है जिसके लिए क्षेत्र भर के देवी मंदिरों देव स्थलों में तैयारी जोर शोर से की जा रही है सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति मैनपुर, फुलझर स्थित मां भगवती मंदिर, उदंतेश्वरी उदंती स्थित उदंतेश्वरी मंदिर, बाजा घाटी देवी स्थल, पैरीउद्गम स्थल, शिव मंदिर, सहित सभी देवी स्थलों पर नवरात्र की तैयारी अंतिम चरण में है रंग रोगन साज सजावट का कार्य तेज गति से जारी है मैनपुर वन विभाग कॉलोनी स्थित मां दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित योगेश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष आश्विन नवरात्र 3 अक्टूबर दिन गुरुवार से प्रारंभ हो रहा है प्रथम दिवस पर घटस्थापना कर जवारे बोये जाएंगे घटस्थापना ज्योत कलश स्थापना दिन 11.36 से 12 .24 के मध्य अभिजीत मुहूर्त में किया जाएगा श्री पंचमी 7 अक्टूबर दिन सोमवार को है इस दिन माता का विदेश विशेष श्रृंगार होता है एवं श्री दुर्गा अष्टमी महाष्टमी पर हवन 11 अक्टूबर दिन शुक्रवार को सायं 3रू00 बजे से दुर्गा मंदिर में प्रारंभ होगी महानवमी 12 अक्टूबर दिन शनिवार को मनाया जाएगा इस दिन प्रातः 6.00 बजे जवारा विसर्जन एवं कन्या पूजन प्रातः 9.00 बजे से प्रारंभ होगी मनोकामना ज्योत कलश हेतु श्रद्धालुओं के नामो की पंजीयन की जा रही है मैनपुर क्षेत्र के सभी देवी स्थलों में नवरात्र की तैयारी एवं शक्ति की आराधना के लिए भक्तजन पूरे उत्साह के साथ लगे हुए हैं