स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आईटीआई मैनपुर द्वारा चलाई गई सफाई अभियान
पुलस्त शर्मा मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 3 किमी दूर ग्राम जाड़ापदर स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मैनपुर के छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत ग्राम जाड़ापदर में सफाई अभियान चलाया गया इस दौरान प्रमुख गली मोहल्लो एवं सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई करते हुए छात्र छात्राओं द्वारा लोगों में पर्यावरणीय स्वास्थ्य के प्रभाव के बारे में जागरूकता पैदा कराते हुए स्वच्छता का शपथ लिया। इस दौरान अधीक्षक संतोष ध्रुव ने कहा उत्तम स्वास्थ्य के साथ प्रकृति और पर्यावरण हमें भोजन-कपड़े इत्यादि जीवित रहने के लिए हर चीज प्रदान करते हैं। इसलिए न केवल स्वस्थ रहने के लिए बल्कि धरती पर जीवन का अस्तित्व बनाए रखने के लिए प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण संवर्धन बहुत ही जरूरी है प्रकृति को जितना हम स्वस्थ रखेंगें उतना ही हमारा स्वास्थ्य ठीक रहेगा इसलिए सफाई जरूरी है। इस कार्यक्रम में अधीक्षक संतोष ध्रुव, प्रशिक्षण अधिकारी पन्नालाल टंडन, चित्र कुमार साहू, कौशल साहू, विनोद कुमार, उमा टंडन, अनिल वर्मा, मनोज वर्मा, विजय साहू, छात्र तनवीर सिंह राजपुत, नीरज तिवारी, हितेंद्र जगत, हर्ष गुप्ता, योगेंद्र निषाद, डिंपल, दीपिका, पूर्णिमा, मंजू, राजकुमार, चम्पेश्वर ध्रुव, टंकेश, दुलेश्वर, दुर्गेश नेताम सहित बड़ी संख्या मे छात्र छात्राएं उपस्थित थे।