क्या आपने किसी ऐसी इंटर्नशिप के बारे में सुना है, जहां सिर्फ सोने के लिए पैसे मिलते हैं, वो भी लाखों में. बेंगलुरु की एक इन्वेस्टमेंट बैंकर साईश्वरी पाटिल ने ऐसी ही एक इंटर्नशिप में 9 लाख रुपये कमा लिए.
महिला ने जब यह खबर अपनी मां को सुनाई, तो सुनकर वे दंग रह गईं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है.
दरअसल, साईश्वरी ने होम एंड स्लीप सॉल्यूशन ब्रांड Wakefit के स्लीप इंटर्नशिप प्रोग्राम में हिस्सा लिया था, जिसमें वो स्लीप चैंपियन बनीं और इस खिताब को जीतने के लिए उन्हें बतौर पुरस्कार 9 लाख रुपये मिले हैं. वह इस प्रोग्राम के 12 अन्य स्लीप इंटर्न में से एक थीं-