कुसमी

विधायक उद्धेश्वरी पैकरा के हाथो 262 बालिकाओं को सरस्वती साइकल योजना के तहत साइकल वितरण किया गया।

Share this

विधायक उद्धेश्वरी पैकरा के हाथो 262 बालिकाओं को सरस्वती साइकल योजना के तहत साइकल वितरण किया गया।

कुसमी/ वॉच ब्यूरो(फिरदौश आलम) बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड के रामेस्वर गहिरा गुरू संस्कृत विद्यालय श्रीकोट सहित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में सरस्वती साइकल योजना के तहत सायकल वितरण किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि रहे विधायक उद्धेश्वरी पैकरा, विधायक के हाथो से रामेस्वर गहिरा गुरू संस्कृत विद्यालय श्रीकोट में 42 बालिकाओं को साइकल वितरण किया गया वहीं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में 220 बालिकाओं को साइकल वितरण किया गया

आज के इस साइकल वितरण कार्यक्रम में विधायक उद्धेश्वरी पैकरा,जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह राजेश्वर गुप्ता व विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण पैकरा, एम डी समीम व भाजपा के वरिष्ठ नेता गण सभी उपस्थित मंचासिन अतिथि द्वारा सर्व प्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात मुख्य अतिथि विधायक उद्धेश्वरी पैकरा सहित सभी उपस्थित मंचासीन अतिथिओं का पुष्प माला से विद्यालय के प्राचार्य सहित शिक्षक शिक्षिकाओ द्वारा स्वागत किया गया, छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाई गई,आज के इस सायकल वितरण कार्यक्रम में विधायक उद्धेश्वरी पैकरा द्वारा बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा गया की यह सायकल पात्रता रखने वाले सभी बालिकाओं को निःशुल्क सायकल शासन द्वारा वितरण किया जा रहा है, शासन की मनसा है की दूर दराज से आने जाने वाले बालिकाओं को विद्यालय आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़‌ता है जिसे देखते हुए गरीब आदिवासी बालिकाओं को डॉ रमन सिंह के द्वारा सरस्वती साइकल योजना के अंतर्गत निःशुल्क साइकिल वितरण करने कि सुरुआत कि गई जो आज तक निरंतर चलता आ रहा है, विधायक द्वारा यह भी कहा गया कि एक पेड़ माँ के नाम अवश्य ही लगाय जिनकी माँ जिवित हैं वह भी लगाऐं जिनकी माँ नही हैं वह भी लगाऐं आप पेड़ लगा के चले जावगे लेकिन आने वाला पीढ़ी आपको याद करेगा कि मेरे पिताजी माताजी ने यह पेड़ लगाए थे, अपने बच्चों को भी यह बात बतायगे,इन्ही शब्दो के साथ सभी उपस्थित बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए मन लगा कर पड़ने कि बात कहते हुवे बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की गई, साथ ही श्रीकोट के छात्र-छात्राओं को सामूहिक 3 हजार रूपए पुरस्कार दिए।
कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी के प्राचार्य मानिकचंद गुप्ता ने विद्यालय की मूलभूत आवश्यकताओं के लिए विधायक को दिया मांग पत्र जिसमे निम्न मांगे है प्रवेश द्वार एवं गेट निर्माण, मूत्रालय 25 सीट का निर्माण, कैंपस के अंदर मैदान में जल भराव को रोकने हेतु समतलीकरण, अतिरिक्त 4 कक्ष का निर्माण,सभी कक्षाओं में जल रिसाव को रोकने हेतु केमिकल ट्रीटमेंट या छत पर सेड बनाने की आवश्यकता, कक्षा एवं शौचालय की टाइल्स द्वारा मरम्मत इन सभी मांगो को विधायक के सामने रखा गया जिसे विधायक के द्वारा आश्वासन दिया गया, कि इन सभी मांगो को एक एक कर के जल्द पूरा किया जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *