रायपुर। राजधानी रायपुर के राजीव भवन में आज कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षयता पीसीसी चीफ दीपक बैज ने की। वहीं इस बैठक में नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई। PCC चीफ संगठन के कामकाज को लेकर रिपोर्ट लिये और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर बैठक में चर्चा की गई।
PCC चीफ दीपक बैज का बड़ा ऐलान
कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक खत्म होने के बाद PCC चीफ दीपक बैज ने ऐलान करते हुए कहा है कि, कांग्रेस छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले पदयात्रा करेगी। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था समेत अन्य मामलों पर ये पदयात्रा निकली जाएगी। इसके आलावा निकाय चुनाव के बाद भी अलग अलग चरणों में पदयात्रा होगी। बता दें कि, पीसीसी के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट अपने दोनों नव नियुक्त प्रभारी सचिवों को लेकर 15 सितंबर को रायपुर आ रहे हैं। संपत्त कुमार ने बताया कि वे सभी आएंगे। उस दिन भर परिचय के साथ संगठन के कार्यक्रमों पर चर्चा होगी। इससे पहले पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आज अपनी कार्यकारिणी की बैठक को लेकर 15 बैठकों की तैयारी पर चर्चा की। वहीं बैज आज अपने गृह नगर बस्तर चले जाएंगे और रविवार को आएंगे।