कुसमी

शुक्रवार को गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी करुण डहरीया के अध्यक्षता में शांति समिति कि बैठक कि गईं,

Share this

शुक्रवार को गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी करुण डहरीया के अध्यक्षता में शांति समिति कि बैठक कि गईं,

कुसमी/बलरामपुर। जिले के कुसमी थाना परिसर में शुक्रवार को गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी करुण डहरीया के अध्यक्षता में शांति समिति कि बैठक कि गईं,
जिसमे सभी समुदाय के लोग उपस्थित रहे,
*अनुविभागीय अधिकारी करुण डहरीया*
आज कुसमी थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी जैसा कि आप सभी को विदित है कि अभी निरंतर जो है विभिन्न धार्मिक समुदायों का त्योहार पर्व जो प्रारंभ हो चुका है, और हम जब भी इस प्रकार का त्योहार या पर्व रहता है तो जितने समाज के प्रमुख लोग रहते है, सभी एक बैठक करते हैं उसी के संबंध में आज हम सभी यहां पर उपस्थित होकर विचार विमर्श किये

चर्चा किये इसमें मुख्य रूप से जो है माननीय एनजीटी भोपाल माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं शासन प्रशासन की ओर से समय-समय पर जो निर्देश प्रसारित किए गए हैं उसके संबंध में डीजे संचालकों को, जो गणेश समिति के जो आयोजन हैं दुर्गा समिति का आयोजन हैं, ईद मिलादुन्नबी के जो आयोजक हैं,कार्यक्रम के जो आयोजक है,साथी को नियम क़ानून के सम्बन्ध में अवगत कराया गया,जो है प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियां हैं,वह पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी साथ ही जो डीजे का प्रयोग किया जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा और हम कोई भी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर रहे है, तो विधिवत अनुमति लेकर ही हमको कार्यक्रम का आयोजन करना है,यहां पर जितने भी समाज के प्रमुख लोग थे, सभी के द्वारा सहमति प्रदान की गई है, और पूर्व में भी यहां पर लोगों का हमको सहयोग मिला है जो भी कार्यक्रम हुए हैं तो मेरी प्रशासन की ओर से आप सभी से अपेक्षा है और मैं अपील भी करना चाहूंगा तो शासन प्रशासन की ओर से और माननीय उच्च न्यायालय माननीय एनजीटी की तरफ से जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका पालन करते हुए हमें अपने त्योहारों को आयोजित करना है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *