बिलासपुर वॉच

कोटा में दो बच्चों के मौत के मामले में पिता ने निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने लगाई गुहार,वहीं गांव वालों ने सरकार की टीम को गांव से बाहर का रास्ता दिखा दिया देखिए वीडियो

Share this
कोटा में दो बच्चों के मौत के मामले में पिता ने निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने लगाई गुहार,वहीं गांव वालों ने सरकार की टीम को गांव से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

देखिए वीडियो

जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने समिति गठित की

बिलासपुर।कोटा में टीकाकरण में मासूम बच्चों की मौत के कारणों को जानने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पाँच वरिष्ठ नेताओं की कमेटी बनाई,कमेटी ने कोटा के पटेता जाकर सभी तथ्यों को जाना और दुखी परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया और कोटा में सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में बीएमओ और अन्य स्टाफ से मिलकर तथ्य इकट्ठे किए। यह मानना है कि यह टीम सभी तथ्यों को प्रशासन के समक्ष रखेगी तथा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग करेगी।

वही सरकारी टीम को गांव वालों ने नाराजगी जाहिर करते हुए वहां से भगा दिया

रविन्द्र कुमार मानिकपुरी ने कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव को आवेदन देते हुए  यह आरोप लगाया है कि ,मेरा बच्चा नाम सांरांस मानिकपुरी तनिकपुरी जो की दो माह का स्वस्थ्य बच्चा था। जिसका वजन 7 किलो था। जिसका आगंनबाड़ी में टिकाकरण के पश्चात स्वास्थय खराब हो गया। उसे कोटा स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज हेतु ले जाया गया जहाँ डॉक्टर के द्वारा बिना जांच किये यह बोला गया कि माँ का दूध पिने के वजह से बच्चे की मृत्यु हो गई। ऐसा श्रीवास्त C.M.H.O द्वारा बोला गया। जहाँ इन्हें बिना PM कीये परिजनों को डाट, फटकार कर भगा दिया गया । चिकित्सकों के घोर लापरवाही के वजह से भरे 2 माह के बच्चे की मृत्यु हुई है, ऐसी दुर्घटना किसी और बच्चे के साथ न हो इसलिए अधिकारीयों, चिकित्सा विभाग के दोषियों पर सक्त कार्यवाही कर मुझे न्याय दिलाने की कृपा करें। वही सरकारी टीम जब गांव पहुंची तो सब गांव वाले एकजुट होकर वहां से टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *