बाबा साहब डॉक्टर
भीमराव अंबेडकर सामुदायिक भवन का हुआ लोकार्पण
////बसन्त ओंडकार अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा धमनी चक्रभाटा के प्रयासों की सभी ने की प्रशंसा///
बिलासपुर। बहु प्रतीक्षित बाबा साहब डॉक्टर
भीमराव अंबेडकर सामुदायिक भवन का लोकार्पण कार्यक्रम ग्राम पंचायत चकरभाठा में संपन्न हुआ जिसमें समाज के सभी लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस मौके पर छत्तीसगढ़ विधानसभा पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक विधानसभा बिल्हा धरमलाल कौशिक जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्री तुलसी बघेल जी ग्राम के सरपंच जय ललिता दीपक कौशिक जी एवं वार्ड मेंबर आयुष्मति रागिनी ओंडकार lतथा समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी बौद्ध समाज प्रमुख सारंग राव हुमने जी तथा संरक्षक महेश चंद्रिकापुरे जी एवं सक्रिय सदस्य जितेंद्र भावे जी उपस्थित थे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बसन्त ओंडकार अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा धमनी चक्रभाटा के व्दारा किया गया कार्यक्रम का मंच संचालन विजय पाटिल जी ने किया कार्यक्रम में समाज से विशेष रूप से ध्रुव कुमार भांगे धनेश्वर नायक आशीष पाटिल विनय नायक प्रफुल्ल नायक लक्ष्मी नायक रोशन ओंडकार उमेश ओंडकार कुलदीप पाटिल छोटू भांगे रमाबाई पाटिल श्यामा बाई पाटिल पद्मिनी पारेकर रमा नायक सुनीता ओंडकार कंचन भांगे एवं आसपास के गांव से आए हुए ग्रामीण जन की उपस्थिति में लोकार्पण के साथ-साथ वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया कार्यक्रम पश्चात सामूहिक भोज का आयोजन भी रखा गया था।