अजीत सिंह के सीएमओ बनने पर रतनपुर नगर में हर्ष,अजीत सिंह ठाकुर ने छुरी कला नगर पंचायत के नए सीएमओ का प्रभार लिया
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर, नगर पालिका परिषद रतनपुर में सहायक राजस्व निरीक्षक के रूप में कार्यरत अजीत सिंह ठाकुर को नगर पंचायत छुरी कला का प्रभारी सीमाओं बनाया गया है जिससे रतनपुर नगर पालिका के सभी आधिकारी एवं कर्मचारियों ने उन्हें प्रभारी सीमाओं बनने पर बधाई दी है रतनपुर भेड़ी मुड़ा के मूल निवासी होने के साथ-साथ रतनपुर में ही राजस्व निरीक्षक के रूप में उनके अच्छे कार्यों को देखते हुए नगरी प्रशासन ने उन्हें नई जिम्मेदारी के रूप में नगर पंचायत छुरी का प्रभारी सीमाओं बनाया है नगर के लोगों में भी इनकी इस उपलब्धि के लिए हर्ष व्याप्त है शुक्रवार को उन्होंने नगर पंचायत छुरी पहुंचकर सीएमओ का पदभार ग्रहण किया, जहां पर नगर पंचायत छुरी के सभी कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया और प्रभार लेने के बाद सभी कर्मचारियों की बैठक ली, अजीत सिंह ठाकुर ने नगर पंचायत छुरी में मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कर्मचारियों से कहीं, एवं नगर वासियों को पानी, बिजली, सड़क, स्वच्छता, साफ सफाई इत्यादि मुहैया कराने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, रतनपुर में भी उनके सभी मित्रों ने उन्हें मिठाई खिलाकर सीएमओ बनने पर उन्हें बधाईयां दी,,