बिना कारण ग्राम सभा स्थगित होने से सचिव के कार्य प्रणाली को लेकर उठे सवाल, आक्रोशित ग्राम वासियों ने सचिव को ठहराया जिम्मेदार
रतनपुर, कोटा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बैछाली खुर्द में बिना कारण के ग्राम सभा को सचिव कुलेश्वर राज ने स्थगित कर दिया, सभी ग्रामवासी को आज रविवार को आंगनवाड़ी भवन में ग्राम सभा होने की मुनादी कराई गई थी और पूरे ग्रामवासी ग्राम सभा में पहुंच गए थे तभी बताया गया कि ग्राम सभा को स्थगित कर दिया गया है और सचिव ग्राम सभा के लिए नहीं आया है अचानक ग्राम सभा स्थगित करने से नाराज ग्राम वासीयों ने जनपद कोटा सीईओ युवराज सिंन्हा को फोन लगा कर इसकी जानकारी दी, जनपद सीईओ ने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जिससे ग्रामीणों में सचिव और सीईओ को लेकर भारी नाराजगी देखी गई
ग्राम वासीयों के द्वारा बताया गया कि आज के ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना के एजेंडे पर ग्राम सभा आयोजित किया गया था,जिसमें सचिव के द्वारा अनियमितता बरती गई है और यही वजह है कि सचिव कुलेश्वर राज ने अपने नाकामी को छुपाने के लिए अचानक बिना बताए ग्राम सभा को स्थगित कर दिया है, और आगामी ग्राम सभा की जानकारी भी नहीं दी गई जिससे ग्राम वासी सचिव कुलेश्वर राज के कार्यप्रणाली से खासे नाराज हैं