कांकेर : जिले के गढ़िया पहाड़ में एक नर कंकाल मिला है, नर कंकाल मिलने से लोगों में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं कंकाल के पास मिले कपड़े और पायल से महिला का शव होने का अंदेशा जताया जा रहा है। सूचना कर पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच गई है, पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। मामला कोतवाली थानाक्षेत्र का है।
- ← 2 लाख के महिला ईनामी नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, ज़ब्त किए संदिग्ध औज़ार
- CG BREAKING – CRPF जवान ने की आत्महत्या प्रधान आरक्षक ने AK-47 रायफल से किया फायर, मचा हड़कंप →