रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में 27 अगस्त को दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह वार्षिक कार्यक्रम स्थानीय संस्कृति और उत्सवों की झलक पेश करता है, और इस बार इसे और भी खास बनाया गया है। उक्त जानकारी कार्यक्रम के आयोजक बसंत अग्रवाल ने दी।
बसंत अग्रवाल ने पत्रकारवार्ता में बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से 27 अगस्त को गुढ़ियारी के दही हांडी मैदान में दही हांडी प्रतियोगिता रखा गया है। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में बाबा हंसराज रघुवंशी शामिल होंगे। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भी आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को 5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। दही हांडी प्रतियोगिता न केवल स्थानीय लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण उत्सव है, बल्कि यह प्रदेश के सांस्कृतिक समृद्धि को भी दर्शाता है। इस आयोजन में सभी को शामिल होने और भाग लेने का निमंत्रण दिया गया है।