आसामाजिक तत्वों ने हनुमान जी के मंदिर में की तोड़फोड़… सामाजिक सौहाद्र बिगाड़ने का प्रयास!
बलौदाबाजार। एक बार फिर बलौदा बाजार जिले का माहौल बिगड़ने का सामाजिक तत्वों द्वारा प्रयास किया गया है। दरअसल गिधौरी थाना क्षेत्र में महानदी के पास स्थित हनुमान मंदिर में कुछ सामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की गंभीर घटना को अंजाम दिया है। तड़के सुबह जब लोग मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे तब मंदिर का नजारा देखकर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया क्योंकि मंदिर में बुरी तरह से तोड़फोड़ की गई थी। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि मंदिर में सब तरफ तोड़फोड़ की गई है और मंदिर लगभग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है अभी तक यह घटना किसने और क्यों की है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।