तिल्दा-नेवरा।छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला , तिल्दा-नेवरा नगर से निकाली गई कांवड़ यात्रा में बहुतायत संख्या में शिवभक्त शरीक हुए। कांवड़ यात्रा बिते रविवार 18 अगस्त को गांधी चौक नेवरा से सुबह 11 बजे से शुभारंभ किया गया जहां पर शिवभक्त बोल बम के नारों के साथ पैदल पथ तय करते हुए डांक्टर खुबचंद बघेल चौक , शिव मंदिर तक का सफर तय किया । तत्पश्चात सभी शिवभक्त शिव मंदिर से फोर व्हीलर वाहनो व बसों के माध्यम से तिल्दा-नेवरा नगर से 18 किलोमीटर दुर लखना स्थित अति प्राचीन सोमनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर जलाभिषेक किया । इस अवसर पर विकास मित्र मंडल के द्वारा शिव भक्तों के लिए महाप्रसादी भंडारा का भी ब्यवस्था किया गया था । गौरतलब हो कि सावन के महीने में तिल्दा-नेवरा क्षेत्र पुर्णत: शिवमय हो गया । कांवड़ यात्री भगवा वस्त्र धारण कर ऊं नमः शिवाय ,बोल बम के गगनभेदी नारों के साथ पूरे क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया । इस भव्य कांवड़ यात्रा को लेकर विकास मित्र मंडल के अध्यक्ष विकास सुखवानी ने बताया कि कांवर यात्रा में सामाजिक संगठन के अलावा क्षेत्र के धार्मिक प्रवृत्ति के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
- ← छत्तीसगढ़ : बिना शादी के जन्मे बेटे को जैविक पिता से मिला संपत्ति का अधिकार : हाईकोर्ट
- आसामाजिक तत्वों ने हनुमान जी के मंदिर में की तोड़फोड़… सामाजिक सौहाद्र बिगाड़ने का प्रयास! →