सामूहिक दुष्कर्म के मामले में संलिप्त आरोपी शिक्षक हुआ निलंबित
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। कुछ दिनों पहले मस्तुरी थाना क्षेत्र में घटित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में संलिप्त शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद शिक्षक अखिलेश सिंह चंदेल को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। आरोपी शिक्षक अखिलेश सिंह चंदेल ने अपने दो साथी प्रमोद सिंह चंदेल और यजवेंद्र सिंह चंदेल के साथ मिलकर मस्तूरी थाना क्षेत्र में गत 9 अगस्त को एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था।पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। मामले की जांच पूरी होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक अखिलेश सिंह चंदेल को मस्तूरी क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला अकोला में प्रधान पाठक के पद से निलंबित कर दिया है।