स्वतंत्रता दिवस पर प्रेस क्लब एवं प्रेस ट्रस्ट भवन में हुआ ध्वजारोहण
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार की सुबह राघवेंद्र राव सभा भवन परिसर स्थित बिलासपुर प्रेस क्लब में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। प्रातः सवा आठ बजे प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली ने ध्वजारोहण किया। झंडा फहराने के बाद उपाध्यक्ष संजीव पांडेय, सचिव दिलीप यादव, सहसचिव दिलीप जगवानी, कोषाध्यक्ष प्रतीक वासनिक, कार्यकारिणी सदस्य गोपीनाथ डे सहित वरिष्ठ और युवा पत्रकारों तथा शहर के गणमान्य नागरिकों ने जनगणमन का गान किया। इसके पूर्व सभी पदाधिकारी और पत्रकारों ने ईदगाह चौक स्थित प्रेस ट्रस्ट भवन में भी ध्वजारोहण किया। यहां सचिव दिलीप यादव ने झंडा फहराया और राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सभी पत्रकारों और नागरिकों को मिष्ठान वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। पूरे आयोजन में हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला।