परिवहन विभाग ने मटियारी स्थित ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर को किया निलंबित
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर।सामाचार पत्रों में प्रकाशित खबर के आधार पर परिवहन विभाग ने मटियारी गांव में स्थित ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर को निलंबित कर दिया है। अतिरिक्त परिवहन आयुक्त ने यह कदम गंभीर लापरवाही के चलते उठाया है। नई व्यवस्था लागू होने तक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) द्वारा फिटनेस जांच की जा रही है। इस मामले में हाई कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है और शासन से जवाब तलब किया है। आटोमेटेड फिटनेस सेंटर नवंबर 2023 से सीपत क्षेत्र के ग्राम मटियारी में संचालित हो रहा था, जिसका कांट्रैक्ट जिले के अलावा राज्य के छह अन्य जिलों में रोमी आई सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को मिला था। पिछले एक सप्ताह से सेंटर में हैवी और लाइट वाहनों की फिटनेस जांच बंद थी। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि दोनों मशीनों के एक साथ खराब हो जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई और जानकारी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को समय पर नहीं दी गई। इसके कारण दूसरे राज्यों के वाहन भी प्रभावित हुए। जिसकी खबर समाचार पत्र में लगाई गई। हाई कोर्ट ने मामले में तुरंत संज्ञान लिया और शासन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी। इसके परिणामस्वरुप अतिरिक्त परिवहन आयुक्त ने कंपनी के अनुबंध को निलंबित कर दिया है और वर्तमान में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के माध्यम से वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आनंद तिवारी ने बताया कि जब तक नई कंपनी को अनुबंध नहीं दिया जाता, आरटीओ अधिकारी हैवी और लाइट वाहनों की फिटनेस जांच क्षेत्रीय कार्यालय में ही करेंगे। सेंटर के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें आ रही थीं। विभाग की जांच टीम ने सेंटर की जांच की और कई खामियां पाई हैं। रायपुर और दुर्ग के फिटनेस सेंटरों की भी जांच की गई है और अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।