महंगी कार हाईवे में, अचानक गाय के आ जाने से गिरी गढ्ढे में, कर में सवार चालक सुरक्षित
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
अंबिकापुर से रायपुर कार सर्विसिंग करवाने के लिए जा रही बीएमडब्ल्यू कार क्रमांक UP63 AHB 100 अभी पाली बुडबुड खदान ओवर ब्रिज के पास पहुंची थी की गाड़ी के सामने गाय के आ जाने के कारण गाड़ी चालक अंकुर पांडे निवासी अंबिकापुर के द्वारा कार पर नियंत्रण खो देने की वजह से कार हाईवे के नीचे गड्ढे में जा गिरी दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही गाय की मौत हो गई और महंगे कार के चक्के के साथ कार के परखच्चे उड़ गए, मौक़े पर देखने से ही पता चल रहा है की एक्सीडेंट जबरदस्त थी लेकिन महंगी कार होने की वजह से कार पर सवार एक मात्र ड्राइव कर रहे अंकुर पांडे सही सलामत बच गये,,
अंकुर पांडे अंबिकापुर से रायपुर कार सर्विसिंग करवाने के लिए जा रहा था और गाय के अचानक रास्ते पर आ जाने की वजह से दुर्घटना हो गई