पालकों और शिक्षकों के समन्वय से गढ़ेगा बच्चों का भविष्य,संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक बैठक सम्पन्न
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर।छत्तीसगढ़ शासन नौनिहालों की शिक्षा हेतु संकल्पित है।इसी कड़ी में पालकों को विद्यालय एवं शिक्षकों से जोड़ने व परस्पर सहयोग से बच्चों का भविष्य गढ़ने हेतु पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन संकुल केंद्र-शहीद नूतन सोनी उ.मा.विद्यालय बालक रतनपुर में किया गया।बैठक में 10 शासकीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के पालकों ने अपनी उपस्थिति दी।पालकों ने शाला से अपनी अपेक्षाएं एवं बच्चों के हित मे चल रही योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन पर चर्चा की।शिक्षकों से मिल कर बच्चों की अकादमिक उपलब्धियों की जानकारी ली।
आयोजन में आमंत्रित विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक शिक्षाविद दर्शन सिंह क्षत्रिय एवं रामरतन भारद्वाज ने पालकों को बच्चों की देखरेख,शाला सुरक्षा,जन भागीदारी के सटीक उपाय सुझाए।संकुल प्राचार्य के एल फरवी ने पालकों शिक्षकों एवं बालकों को एक यूनिट बन कर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।आयोजन में एस एम डी सी मेम्बर शिवा पाण्डेय ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए आयोजन की प्रासंगिकता पर बल दिया।प्रभारी प्राचार्य राजेश सोनी ने बच्चों की देखभाल,सीखने हेतु प्रेरित करना एवं शिक्षक-पालक की भूमिका पर प्रकाश डाला।एस एम डी सी मेम्बर व पत्रकार वासित अली ने अमर शहीद नूतन सोनी को याद करते हुए शिक्षकों से बच्चों में देश प्रेम की भावना भरने का आह्वान किया।
आयोजन में पालक कपिल देव ने शालाओं में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया।पालक समिति की श्री मती यमुना वैष्णव ने सुमधुर गीत की प्रस्तुति दी वही समाज सेवी दोस्त कुमार दुबे ने अपनी छत्तीसगढ़ी कविताओं से सभी का मन मोह लिया।…संकुल समन्वयक मनीष पाण्डेय एवं हेमंत उइके,रामेश्वर प्रसाद मस्ताना, हिमांशु तिवारी,हर्ष वर्धन श्रीवास,शकूर मोहम्मद, श्री मती रमा साहू,श्री मती शुभा मौरे,श्री मती दिलशाद बेगम, नरेंद्र जायसवाल,अभिमन्यु जायसवाल,अजय गुप्ता,अमृता वर्मा,रामेश्वर पैकरा,आनंद भारद्वाज,श्री मती पुनी यादव ने शासन की कल्याणकारी योजनाओं और 12 बिंदुओं की जानकारी पालकों को दीं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राम नारायण चंद्रा, दीपक ठाकुर,दीपक कौशिक,सच्चिदानंद साहू,कौशिक चटर्जी,सत्येंद्र सिंह,अनवर खान, विजय यादव,बसंत भारद्वाज,सिद्धार्थ श्याम,सुश्री भारती आर्मो,वीरेंद्र खैरवार का योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन समन्वयक मनीष पाण्डेय द्वारा किया गया।