महासमुंद जिला सर्व आदिवासी समाज का गठन मनोनयन बैठक कार्यक्रम दिनाँक 06 अगस्त को
पिथौरा।छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक कांकेर व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन श्री शिशुपाल सोरी जी के आदेशनुसार महासमुंद जिला सर्व आदिवासी समाज का गठन मनोनयन बैठक कार्यक्रम दिनाँक 06/08/2024 दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे से कृषि उपज मंडी परिसर नगर पिथौरा में होगा जिसमें संरक्षक पूर्व IAS श्री बी पी एस नेताम, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य व प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश ध्रुव,पूर्व विधायक प्रीतम दीवान, महासचिव पूर्व IAS एम आर ठाकुर, पूर्व अपर कलेक्टर फूल सिंह नेताम,प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रभाग कुंदन सिंह ठाकुर,प्रदेश उपाध्यक्ष कल्याण सिंह बरिहा मोहित ध्रूव सहितअमात्य गोंड,ध्रूव गोंड,कंवर,सवरा,बिन्झवार, कौंध,कोड़ा सहित 42 जनजाति के सामाजिक जन उपस्थित रहेंगे।*