हरेली त्योहार के अवसर पर जनपद पंचायत पिथौरा द्वारा ग्राम पंचायत साँकरा में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास (ग्रामीण )के आवासों में वृक्षारोपण किया गया।
पिथौरा| कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ज़िला पंचायत अध्यक्ष ऊषा पटेल विशेष अतिथि पूर्व जनपद अध्यक्ष सतपाल छाबड़ा मण्डल अध्यक्ष कृष्णकुमार साहू पिथौरा मण्डल अध्यक्ष नरेश सिंघल युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी भाजपा नेता कैलाश अग्रवाल सरपंच मेम बाई नेताम ने कृषि अवजारो की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर स्वीकृत आवासों में जाकर वृक्षारोपण किया ।
इस अवसर पर जनपद सी ई ओ मन्हर विधायक निज सचिव नरेंद्र बोरे मण्डल महामंत्री मनोज बारीक अंजलि पांडे सरजु तिवारी किशान मोर्चा अध्यक्ष अजय डड़सेना सोनू छाबड़ा रवि प्रकाश प्रधान राजेश विशाल उद्धव खम्हारी ब्रजेश खम्हारी विनोद यादव हितेश पटेल सुरेश पटेल जनपद पंचायत करारोपण अधिकारी उमेश दीक्षित सुशील चौधरी तेजेंद्र साहू अजय पटेल ऋषिकांत साहू यशवंत डड़सेना मुख्य रूप से उपस्थित थे।